Shakib Al Hasan: मैदान में एक बार फिर शाकिब अल हसन ने दिखाई गुंडागर्दी, चप्पल पहन के ही मैदान में पहुंच गए, करने लगे अंपायर से बहस, देखे वीडियो

Shakib Al Hasan

इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 8 मुकाबले हो चुके हैं। हर साल की तरह इस साल भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग काफी विवादों में घिरा हुआ है। इस साल बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वजह से बांग्लादेश प्रीमियर लीग काफी विवादों में आ गया है। जैसा कि हम सब ने देखा है शाकिब अल हसन कई मैचों मैं अंपायर से बहस करते नजर आते है । इसी बीच हाल ही मैं एक बार फिर से शकीब अल हसन ने अंपायर से बहस करके चर्चा मैं आगये है । हम आपको बता दे कि मैदान में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से शाकिब अल हसन ड्रेसिंग रूम से सीधा चप्पल पहन के मैदान में चले आए।

खेल के समय मैदान में हुआ कुछ ऐसा

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दो बड़ी टीम आपस में मुकाबला खेल रही थी। जिनमें पहली टीम का नाम फॉर्च्यून बारिशाल है और दूसरी टीम का नाम रंगपुर राइडर। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना हो गई जिसे देख सभी दंग रह गए। दरअसल जब फार्च्यून बारीशाल टीम के लक्ष्य का पीछा कर रही थी शाकिब अल हसन की टीम तो इस पारी की शुरूआत करने के लिए अनामुल हक और चतुरंगा डिसेल्वा क्रीज पर उतरे थे, लेकिन ये दोनो खिलाड़ी आपस मैं ये फैसला नहीं ले पा रहे थै की किसको स्ट्राइक पर रहना है और किसे ओपनिंग करनी है ।

रंगपुर राइडर टीम के गेंद बाज रकीबुल हसन के हाथो मैं गेंद थमा दी गई थी और वो गेंदबाजी के लिए तयार हो चुके थे, लेकिन इसके बाद बाए हाथ के बल्लेबाज़ चतुरंगा डेसेल्वा स्ट्राइक पर चले आए इसके बाद ही पूरा मामला ही बिगड़ गया ।

इस कारण से मैदान में फायर हो गए शाकिब अल हसन

इस मैच में यह हुआ कि जब शाकिब अल हसन की टीम की तरफ से चतुरंगा डिसिल्वा स्ट्राइकर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे तो यह देखकर रंगपुर राइडर्स की टीम ने ऑफ स्पिनर गेंदबाज मेहंदी हसन को थमा दी। इसके बाद फिर फार्च्यून बारीसाल के बल्लेबाज ने एक बार फिर अपनी स्ट्राइक बदल ली। लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका इसके बाद ऐसा हुआ कि फिर से रंगपुर की टीम ने गेंदबाज़ी करने के लिए रकीबुल को थमा दी। इसी को देखकर शाकिब अल हसन को बेहद गुस्सा आया और अपने आप को रोक नहीं सके डगआउट में बैठे शाकिब अल हसन ने सीधा मैदान में चप्पल पहन के ही चले आए।

अंपायर से भिड़ गए शाकिब अल हसन

इस घटना को देखते हुए जब शाकिब अल हसन डगआउट से सीधा मैदान पर चले आए और अपने बल्लेबाजों से बात करने लगे थे , जिसे देख अंपायर ने शाकिब अल हसन को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा, इसी बात पर साकिब अल हसन अंपायर के साथ बहस करने लगे। इसके बाद जब मामला पूरी तरह से सुनिश्चित हो गया तो वो खुद ही मैदान से बाहर चले आए। वही आपको बता दे की खिलाड़ियों के इस तरह के बर्ताव उनको भारी भी पड़ सकते है ,जिस वजह से इस हरकत से इन्हे क्रिकेट से बैन भी किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top