IND VS PAK: “सोच रहा हूँ आपकी तरह एक हाथ से सिक्स लगाऊं” शाहीन अफरीदी के ऐसा कहने पर ऋषभ पंत ने बनाया मजाक- देखें वीडियो

ind vs pak

IND VS PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त यानी आज  के दिन रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लोगों के द्वारा बहुत बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। कि यह दिन कब आएगा जब हम पाकिस्तान टीम और इंडिया टीम को आमने सामने देखेंगे। अब वह दिन आही गया है। केवल कुछ पलों की देरी है। प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमें आपस में मिल चुके हैं।

प्रैक्टिस के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें पाक टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत से छक्के के बारे में वार्तालाप करते हैं। हालांकि इस समय अफरीदी चोटिल के कारण टीम से बाहर है। वह शायद ही कल का मुकाबला खेल पाए।

पीसीबी के द्वारा शेयर वीडियो

वर्तमान समय में दोनों ही टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज आपस में मिल चुके हैं। प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली, यूज़वेंद्र चहल और केएल राहुल विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है।

वर्तमान समय में शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण टीम से बाहर है। प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के ऋषभ पंत और अफरीदी आपस में वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इस वीडियो में अफरीदी ऋषभ पंत से कहते हैं कि “सोच रहा हूं आपकी तरह बल्लेबाजी शुरू कर दूं और एक हाथ से छक्के लगाऊं”।

इस बात पर ऋषभ पंत मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं “फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर। जरूरी है”। बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्तर गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं है।

आज खेला जाएगा IND VS PAK महामुकाबला

एशिया कप की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वहीं पर उप कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। कल का मुकाबला काफी रोमांचक साबित हो सकता है। यह दोनों टीम बहुत लम्बे समय बाद आमने सामने आ रहे हैं। भारत और पाकिस्तान आपस में 14 बार भिडी है। जिसमें से टीम इंडिया ने 8 बार जीत हासिल की है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली,
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top