एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात देकर एशिया कप अपना हक जमा लेता है। पाकिस्तान के हार जाने के बाद टीम के एक्सपोर्ट तरह-तरह के बातें करने लगते हैं कि हमारे दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिस कारण मैच हार गए। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी आग बबूला हो रहे थे।
शाहिद अफरीदी, सकलैन मुस्ताक के इस बयान पर गुस्साए
मैच समाप्त होने के बाद शाहिद अफरीदी एक पाकिस्तान के टीवी चैनल पर दिखाई देते हैं। जिसमें शाहिद अफरीदी सकरार मुस्ताक को फटकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सकलैन मुस्ताक ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहते हैं कि,
“आसिफ का हाथ कटा हुआ था। उसके चार टांके लगे हुए हैं। शादाब के कान से खून निकल रहा था। कंकशन में था फिर भी बैटिंग करने गया। बाहर के लोगों को अंदर की सिचुएशन का पता नहीं होता है वो बाहर की चीज़ों को देखकर अपना कमेंट कर देते हैं। जब वो लोग अंदर आएंगे, तब उन्हें पता लगेगा। बाहर से तो कोई भी कमेंट दे देता है।”
खिलाड़ियों को इंजेक्शन और दवाईयां देकर क्यों खेला रहे हो, शाहिद अफरीदी ने सकलैन मुस्ताक के इस बयान का जवाब देते हुए कहा,
“क्रिकेट के अंदर बहाने नहीं होते और न ही होने चाहिए। आप उतनी जीत से नहीं सीख सकते, जितना आप हार से सीखते हो। बाकी अगर आपके प्लेयर चोटिल हैं तो आप उन्हें क्यों खिला रहे हो. आप प्लेयर्स को इंजेक्शन और दवाईयां देकर खिला रहे हो। क्या हम चहाते हैं कि वो टाइम से पहले ही रिटायर हो जाएं।”
शाहिद अफरीदी ने आगे बात करते हुए कहा,
“आपके 15 लड़के जो गए हैं वो बेस्ट प्लेयर्स हैं। अगर हम पुराने खिलाडियों की बात करें तो जब वो परफॉर्म नहीं कर पाते थे तो हम कहते थे कि नए लड़के लाओ अब ये परफॉर्म नहीं कर रहे हैं। आप कहे सकत हैं कि उस नंबर पर शोएब मलिक की कमी महसूस हुई है. तो ये कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब हमारे सिलेक्टर्स को ढूंढने होंगे।”