हाल ही में टीम इंडिया ने 7 विकेट से अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे जीत कर सीरीज हासिल कर लिया है। हम बता दे आपको बता दूँ की अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 27 ओवर में बस 99 रन ही बना पायी कुलदीप ने घातक गेंदबाजी की। और बात करें तो महज अफ्रीका की तरफ से हेनरिच क्लौसेन ने 34 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार सफलताएं हासिल की। कुलदीप के अलावा भी वाशिंगटन सुंदर , मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने भी विकेट झटके।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका सीरीज
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के वनडे मैं अफ्रीका के जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर के अंदर तीन विकेट पर 105 रन स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभ्मन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा यानी कि 49 रन अपने बलों से निकाला। और दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 28 रनों की इनिंग खेली। तेज गेंदबाज लूंगी और उनके साथ गेंदबाज फोर्तीन ने अपने लिए एक-एक विकेट अपने नाम कर लिया।
दिल्ली में होने वाले इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच में इंडिया ने 7 विकेट की जीत के साथ इस सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि, लखनऊ में होने वाले मैच के अंदर मेहमान टीम ने पहले वनडे मैच में 9 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड पकड़ ली थी।