लेडिस सहवाग के तूफान में उड़ी विपक्षी टीम, 15 गेंदों में किया अजीब कारनामा ठोक डाले इतने रन

Women’s T20 challenge trophy 2022 :23 नवंबर बुधवार को पहला मुकाबला खेला गया इंडिया ए और इंडिया बी के बीच में वही दूसरा मुकाबला हुआ इंडिया सी और इंडिया डी के बीच में . इस मैच में कई भारतीय महिला बल्लेबाजों ने शानदार अपना खेल का प्रदर्शन दिखाया .

इंडिया बी और इंडिया के बीच में पहला मुकाबला हुआ जिसमें टॉस जीतकर इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने अपने सभी विकेट गंवा दिए और केवल एक 110 रन ही बना पाई . टीम के बल्लेबाजी का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब रहा ।

पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ऐ ने बहुत कम रन बना पाई .

इंडिया ए के तरफ से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाएं इन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरी छोर शिवाली शिंदे ने भी 22 रन की पारी खेली इंडिया वी की कप्तान दीप्ति शर्मा जब गेम बाजी करने आई इन्होंने सबसे अधिक विकेट निकाले दीप्ति शर्मा ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए . छोटे टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया बी को मैच जितना बहुत आसान था इंडिया बी मै लेडी सहवाग के नाम से पहचानी जाती है शेफाली वर्मा ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 91 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाया शैफाली ने अपनी पारी में 4 छक्के और 11 चौके लगाए केवल 52 गेंदों में. वहीं दूसरी छोर दीप्ति शर्मा ने भी नाबाद 13 रन बनाए और इंडिया बी ने 15 ओवर में केवल 1 विकेट गंवाकर 114 रन की बड़ी जीत हासिल की .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top