फिलहाल में दक्षिण अफ्रीका से T20 सीरीज समाप्त हुई। T20 सीरीज स्कोर टीम इंडिया 2-1 से अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। कल लखनऊ के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे सीरीज खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में शिखर धवन को कप्तान घोषित किया गया। वर्तमान समय में रोहित शर्मा संघ बाकी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
9 रनों से हारी टीम इंडिया
शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। इनका यह फैसला सही साबित हुआ था। कल मैच में बारिश होने के कारण मैच को केवल 40 ओवर का खेला गया था। टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। शुरुआती बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका के कमाल की रही। एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज 250 रनों के लक्ष्य को नहीं छु पाएंगे। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने यह करके दिखाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 139 रनों की साझेदारी होती है।
साउथ अफ्रीका द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरती है। शुरुआत में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। टीम के कप्तान शिखर धवन तथा शुभ्मन गिल क्रमशः 4 और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। और इशान किशन 20 रनों की पारी खेलें। श्रेयस अय्यर 50 रनों की पारी खेलते हैं। संजू सैमसन भी 86 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। ऐसा लग रहा था कि संजू सैमसन मैच को जीता देंगे लेकिन टीम इंडिया 9 रनों से हार जाती है।
संजू के इस कारनामे पर भड़के फैंस
हार के बाद भारतीय फैंस संजू सैमसंग को बहुत तेजी से ट्रोल कर रही है। दरअसल बात यह है कि शार्दुल ठाकुर के आउट होने पर अगर संजू सैमसन स्ट्राइक को अपने पास रखते तो मैच को शायद जीत जाती टीम इंडिया ।
यहां आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से अपने गुस्से को सैमसन के ऊपर उतार रहे है और क्या रिएक्शन दिए हैं