हार्दिक हो या रोहित, चाहे कोहली रहे या धोनी, पता नहीं उसे क्यों सब कर रहे इग्नोर, भड़के फैंस ने उठाई मांग

hardik

वर्तमान समय में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। जैसा कि आप जानते होंगे कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। लेकिन इस सीरीज का अभी दो मुकाबला बाकी है। जिसमें से दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इसी दौरान रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किए है।

संजू सैमसन को किया बाहर

पहले मुकाबले में बारिश के चलते मुकाबले को रद्द करना पड़ता है लेकिन अभी तो मुकाबले बाकी है जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेस्ट प्लेइंग इलेवन का सुझाव दिया है। अश्विन ने पारी की शुरुआत करने के लिए शुभ्मन गिल और इशान किशन को चुना है। वही तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव, उसके बाद फिर आया और हार्दिक पांड्या है।

कुलदीप यादव को भी किया नजरअंदाज

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चुनी हुई टीम में कुलदीप यादव के शामिल न किए जाने पर कहा है कि टीम में एक स्पिनर को जगह दी गई है। युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में चुना है। युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा थे, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। जबकि कुलदीप यादव को अभी हाल ही में मौका दिया गया है।

रविचंद्रन अश्विन की चुनी हुई प्लेइंग इलेवन :

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या ( कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top