जैसा कि हम सभी जानते हैं आईपीएल का मिनी ऑक्शन जो कि 23 दिसंबर को होने वाला था यानी कि आज जिसके अंदर इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. आपको बता दें कि मिनी ऑक्शन केरल के कोच्चि में संपन्न हुआ जहां पर खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपने टीम के अंदर शामिल कर सबको चौंका दिया है जहां टीम में शामिल करने के बाद पंजाब के निर्देशक नेस वादिया ने उन्हें खरीदने पर अब अपनी बहुत खुशी जताई है जिसके साथ ही साथ उन्होंने एक बड़ा बयान दिया।
नेस वादिया ने बताई सेम कैरन पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने की वजह
आपको बता दें कि पंजाब टीम के निर्देशक नेस वादिया ने सैम के टीम में शामिल होने के पीछे एक बहुत ही बड़ी वजह का खुलासा किया जहां उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि;
“इसके (खरीद) पीछे कोई इमोशन नहीं था। यह सिर्फ फोकस की बात है। आप समझ रहे हैं कि सही खिलाड़ी के लिए सही फोकस होना चाहिए। फोकस रहते हुए उसे सरल बनाए रखना होता है। “हम लगातार कहते आए हैं कि हमें क्या चाहिए और हम उसे लेकर खासा स्पष्ट भी हैं। साथ ही उसी के हिसाब से बजट बनाएं और खराब के लिए प्लान करें और अच्छे की उम्मीद करें। आप जानते हैं कि वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।”
किसी भी विश्व 11 टीम में खेल सकते हैं सैम करन
उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि;
“वह किसी भी वर्ल्ड-11 टीम में खेल सकते हैं। वह इतने अच्छे हैं किसी भी बढ़िया टीम में खेल सकते हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक हैं। वह टीम में बेहतरीन बैलेंस लेकर आते हैं। हमारे पास कई सारे इंडियन खिलाड़ी हैं, जिनमें हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं। करन को पाकर हम खासा खुश हैं।”