भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से भारतीय टीम ने तीसरा वनडे सीरीज जीतने में सफल रही। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने T-20 सीरीज में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि हार्दिक पांड्या की गिनती वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में की जाती है। पिछले साल खेले गए T-20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी की और गुजरात टाइटंस को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बनाया।
हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से मचाया धमाल!
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में, हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 3 मेडन रखते हुए, 24 रन देकर 4 कीमती विकेट अपने नाम किए। उसके बाद जब टीम इंडिया की स्थिति नाजुक थी। तब उन्होंने आकर 55 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की यही बहुमूल्य पारी का कारण भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच जीतने में सफल रही।
हार्दिक के दोस्त साईं सुदर्शन ने किया धमाल:
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साईं सुदर्शन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में LKK की तरफ से खेलते हैं। साईं सुदर्शन टीएनपीएल में एक मैच के दौरान रुबी त्रिचय वॉरियर्स के खिलाफ चौकों और छक्कों के बलबूते 10 गेंदों पर 42 रन ठोक डाले। और अपनी टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई साईं सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं।वह भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज हैं। साई सुदर्शन 41 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जिसमे उनके बल्ले से 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला। साई सुदर्शन उस मुकाबले में 9 चौके की मदद से 36 और एक छक्के की बदौलत 6 रन बनाया
क्या आप साईं सुदर्शन को जानते हैं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं