हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली शानदार शतकीय पारी खेलें। इसी शतकीय पारी के साथ इन्होंने अपना 74वां शतक पूरा किया। आपको बता दें वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली 46 शतक लगा चुके हैं। हालांकि कमाल की पारी खेलने के बाद कोहली ने इस पर एक बड़ा बयान भी दिए है।
विराट कोहली ने कहीं यह बड़ी बात
श्रीलंका को बड़े रनों के अंतर के साथ धूल चटाने के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच हो प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि-
“मेरी मानसिकता टीम को मजबूत स्थिति में लाने की है”
धीमी पिच पर विराट ने 110 गेंदों पर 166 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 वां शतक लगाया है।
किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन दिखाया। इन्होंने तीन पारियों में 141.50 के औसत से 283 रन बनाए। वही गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम में जहां उनकी शतकीय पारी देखने को मिली। इसी के साथ उन्होंने कहा कि
“मेरी मानसिकता की मदद करना है। टीम को मजबूत स्थिति में लाने की है। मैं बेहतर करने की कोशिश करता हूं। जिससे मुझे मदद मिलती है। जब से ब्रेक से वापस आया हूं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझे मुकाम हासिल करने की कोई भी लालसा नहीं है। आज मैं उस स्थान पर बल्लेबाजी करके बेहद खुश था। मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं।”
क्या आप भी विराट कोहली के बल्लेबाजी को पसंद करते हैं। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।