दादा ने खोले सचिन के काले राज,सुनकर क्रिकेट फैंस भी हुए हैरान

sachin

सौरव गांगुली के जन्मदिन के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं आजकल के दौर में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली’ दादा’ को पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जाना जाता है। सौरव गांगुली वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे हैं। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 26 में से 21 में शतकीय साझेदारी की। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को अपने दौर का महानतम खिलाड़ी बोला जाता था। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे हुए लगभग 10 साल हो गए लेकिन आज भी उनके अंदर क्रिकेट के प्रति अपार जुनून है।

पिछले तीन दशक में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को विभिन्न रूपों में देखा है… एक परिपक्व व्यक्ति, सफल भारतीय क्रिकेटर, और व्यस्त वक्ता और महान भारतीय कप्तान थे लेकिन सौरव गांगुली जैसे चैंपियन बल्लेबाज के लिए इन सबसे ऊपर इनकी गहरी दोस्ती थी।

सौरव गांगुली के जन्मदिन के दिन सचिन ने सौरभ द्वारा दी जाने वाली खिलाड़ियों के आजादी पर कहा,” सौरभ गांगुली महान कप्तान थे उनको पता था कि खिलाड़ियों को कितनी आजादी देनी है और किस खिलाड़ी को कितने जिम्मेदारी यह सब एक महान कप्तान के लक्षण होते हैं जो सौरव गांगुली के अंदर पहले से विद्यमान थे।”

सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में कहा,” सौरव गांगुली ने जब भारतीय टीम की कमान संभाली तब भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही थी हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके।”

आगे सचिन ने मजाक करते हुए बताया कि मुझे याद है कि दोपहर का समय था सौरव गांगुली और उसका दोस्त कमरे में सो रहे थे मैं जतिन और केदार सौरव गांगुली के कमरे में पानी भर दिए जिससे उसका बेडरूम पूरा पानी से भर गया और उसका सूटकेस पानी में तैरने लगा जब सौरव गांगुली की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि मेरा जूता सूटकेस सब पानी में तैर रहा है तो उन्होंने उठकर बाथरूम में देखा तो बाथरूम में पानी नहीं भरा था तो वह सोचे कि नीचे की पाइप फट गई होगी लेकिन जब गेट खोले तो गेट के सामने सचिन जतिन और केदार खड़े थे उन्होंने सौरव गांगुली से बोला कि यह पानी हम लोगों ने भरा है दोपहर में क्यों सो रहे हो चलो चल कर टेनिस मैच खेले सचिन ने सौरव गांगुली से कहा कि हम लोग मजाक कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top