सभी खिलाड़ियों में से सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक हजारों रिकॉर्ड बनाए है। इनको क्रिकेट का देवता भी कहा जाता है। 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप ट्रॉफी को ले गई थी। फाइनल में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। जिस कारण न्यूजीलैंड का सपना चकनाचूर हो गया। एकदिवसीय वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का हार का वह देखना पड़ा था।
टी-20 विश्वकप के पश्चात टीम इंडिया के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 4 टीमों के मिलाकर एक बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुना है। 2021 में विश्व कप में सेमीफाइनल की टीम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, और इंग्लैंड थी। सचिन तेंदुलकर ने 4 टीमों के मिलाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनते हैं। ऐसे में इनके चयन में भारतीय खिलाड़ियों की गिनती नहीं की गई है। क्योंकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।
तेंदुलकर के इस प्लेइंग इलेवन में पांच खिलाड़ी आस्ट्रेलिया से चुने है। सचिन इस टीम की कप्तानी केन विलियमसन को सौंपा है। बल्लेबाजों की बात की जाए तो इन्होंने डेविड वॉर्नर, जॉस बटलर को अपने टीम में रखा है।
मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो इन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को रखा है। चौथे नंबर पर केन विलियमसन वही पांचवें नंबर पर मोइन अली को रखा है। अपने इस प्लेइंग इलेवन में इन्होंने मिचेल मार्श और लियम लिविंगस्टोन को रखा है। इस तरह तेंदुलकर जी के द्वारा टीम की बल्लेबाजी चुनी गई है।
गेंदबाजी की बात की जाए तो इन्होंने पैटकमिंस, जोश हेजलवुड,और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इनके टीम में एक से एक बल्लेबाज हैं। उसके साथ ही धाकड़ गेंदबाज भी है।
इनके द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैसो द्वारा पसंद किया जा रहा है। और तारीफ किए जा रहे हैं। और सचिन बोले की बल्लेबाजी पर हमें ज्यादा फोकस करना चाहिेए।
आपको यह प्लेइंग इलेवन कैसी लगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।