आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2022, इस साल आईसीसी T-20 विश्वकप खेला जाएगा। T-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देश अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन बनाने में लगे हुए हैं। एक सवाल यह भी बनता है? कि टीम इंडिया की कौन-कौन से खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। सचिन तेंदुलकर ने अपनी बातों को साझा किया है। कि सचिन तेंदुलकर ने कुल 6 खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड कप में शामिल करेंगे। और बाकी के 6 खिलाड़ियों को जनता द्वारा चुना जाएगा। आप किस खिलाड़ी को चुनेंगे, कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए।
T-20 वर्ल्ड कप के लिए सचिन ने दिया इन खिलाडियों को मौका
इंडिया टीम के महान पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर 2022 के आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 6 खिलाड़ियों को चुनने के लिए एक वेबसाइट तैयार की है। जिसमें आप भारत के खिलाड़ियों को अपने मन से चुन सकते हैं। जो आपको बेहतर खिलाड़ी लगता है, आप उसे वोट देकर, आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए देख सकते हैं। इस साल का आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया से लाइव होगा।
सचिन तेंदुलकर के हिसाब से रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट है। लेकिन उनका साथ कौन निभाने आएगा ? इस साल विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इस रोमांचक मैच से विराट कोहली को बाहर नहीं किया जाएगा।
मिडल ऑर्डर के राजा सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार एक शानदार बल्लेबाज है। सूर्यकुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में बल्लेबाजी करते हैं। कुछ सालों से सूर्यकुमार का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा है। इस आईसीसी वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार प्लेइंग इलेवन में देखने को मिलेंगे। वही घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का स्थान भी तय है। गेंदबाजी के मामले में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह सलेक्शन तय है। विकेटकीपर कौन रहेगा यह भी तय नहीं है।