T20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत 36वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाता है। जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं ऐसे में टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वही इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज्यादा फ्री काटे मैदान पर उतरती है। लेकिन एक बार फिर इस मैच में भी बारिश बाधा डालती है। साउथ अफ्रीका टीम को 14 ओवर में 143 रन बनाने थे। लेकिन इनके टीम सिर्फ 108 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 33 रनों से हार जाते हैं।
पाकिस्तान को मिला बारिश होने का फायदा
यहां मैच बारिश के चलते हैं काफी बाधित होता है। इस मैच में पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाज शादाब खान और इफ्तिखार अहमद शानदार अर्धशतक जड़ते हैं। इफ्तिखार ने 35 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाया तो शादाब ख़ान ने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली।
फैंसो ने लगाया पाकिस्तान पर चीटिंग का आरोप
इस मैच में पाकिस्तान टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती है। जिसमें से पाकिस्तान के दो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करते हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया। साथ ही पाकिस्तान के गेंदबाज में लाजवाब साबित हुई। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाते है।
इस तरीके से पाकिस्तान ने की चीटिंग
दरअसल बारिश के चलते ही मैच को रोका गया था और फिर अफ्रीकी टीम के सामने 5 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य रखा गया था। जोकि गीले मैदान पर बनाना काफी ज्यादा मुश्किल था, पाकिस्तान ने जीत को बहुत ही आसानी से अपने नाम किया। लेकिन इस जीत से सोशल मीडिया यूजर्स बिल्कुल भी खुश नहीं है और उन्होंने पाकिस्तान टीम पर चीटिंग करने का आरोप लगा दिया है।