आज आईपीएल के 16वे सीजन का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जमकर भिड़ंत देखने को मिल रही है। वही आपको बता दे कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा रही हैं। पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाजो ने काफी दमदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करी है।
View this post on Instagram
प्रभ्सिमरन सिंह ने दिखाया लाजवाब प्रदर्शन 200 की स्ट्राइक रेट से जड़ा पचासा
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के साथ बल्लेबाजी करने उतरे प्रभ्सिमरन सिंह ने काफी दमदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है। प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 30 गेंदों में 57 रन की लाजवाब पारी खेली है इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं। इनके अलावा कप्तान शिखर धवन ने भी 19 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन की पारी पर खेल रहे हैं। इस दौरान गब्बर के बल्ले से 3 चौके भी निकले हैं। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बेहतरीन पारी के बदौलत पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत स्थिति में लग रही है। पंजाब किंग्स का स्कोर 9 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 86 रन है ।
View this post on Instagram
पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स टीम की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।