RR vs CSK: चेन्नई की हार में विलेन बना ये खिलाडी, कप्तान धोनी ने सरेआम ले लिया नाम, आगे मौका मिलना मुश्किल

आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सांसें रोक देने वाले मुकाबले में संजू सैमसन एंड कंपनी ने 3 रनों से जीत दर्ज की। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी आखिरी ओवर में 21 रन बनाने में नाकाम रही।

धोनी ने बताई हार की बड़ी वजह

चेन्नई के बतौर कप्तान 200वें मैच में मिली हार के बाद माही टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए। धोनी ने बीच के ओवरों में स्ट्राइक ना रोटेट कर पाने को हार की एक बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मिडिल ओवरों में हमको ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करना चाहिए था, पिच में स्पिनर्स के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन उनके पास अनुभवी स्पिनर्स थे जिन्होंने आसानी से स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दी।”

बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

सीएसके के कप्तान ने आगे कहा, “यह उतना मुश्किल नहीं था और हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर ही फोड़ा जाना चाहिए। यह अच्छा रहा कि हम टारगेट के नजदीक पहुंच गए, क्योंकि इससे नेट रनरेट पर टूर्नामेंट के आखिरी फेज में काफी फर्क पड़ता है। आप फील्ड को और बॉलर को देखते हैं कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा है और उसके बाद आप सीधे खड़े होकर गेंदबाज द्वारा गलती करने का इंतजार करते हैं। मैं बॉलर के गलती करने का वेट करता हूं और यह कुछ ऐसा है जिसके चलते मुझे कामयाबी मिली है। आपको अपनी स्ट्रेंथ को बैक करना होता है और मेरी ताकत सामने की तरफ शॉट मारना है।”

गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश दिखे माही

धोनी अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा, “मैदान पर थोड़ी ओस थी और जब बॉल आउटफील्ड में जा रही थी, तो बल्लेबाजी करना आसान हो जा रहा था। ओवरऑल मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे नहीं पता था कि यह सीएसके के कप्तान के तौर पर मेरा 200वां मैच था और मेरी लिए माइलस्टोन ज्यादा मैटर नहीं करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top