एशिया कप 2022 रोहित शर्मा और उनकी स्क्वाड यूएई में पहुंच चुकी है। और वहां पर अपने प्रैक्टिस को जारी कर दिए हैं। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जोर शोर से पसीना बहा रहे हैं। क्योंकि टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। पिछले बार वर्ल्ड कप सीजन में टीम इंडिया 10 विकेट से पाकिस्तान से हार जाते हैं। इस कारण टीम इंडिया मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेगी।
रोहित शर्मा जाने-माने खिलाड़ियों में से एक हैं। क्योंकि इन्होंने टीम इंडिया के लिए आज तक बहुत कुछ कुर्बान किए हैं। वर्तमान समय में प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा कुछ ऐसे हरकत दिखाते हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा के इस वीडियो को बीसीसीआई बोर्ड ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर भी शेयर किए हैं। इस वीडियो को काफी संख्या में लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार रोहित शर्मा मैदान के बीच में साइकिल लेकर चारों तरफ घूम रहे हैं। एक छोटी साइकिल के द्वारा उन्होंने पूरे मैदान का चक्कर लगाते हैं। बीसीसीआई बोर्ड ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा साइकिल के साथ झूमते हुए नजर आए”।
Vroooming 🛴 into the end of practice session – Captain @ImRo45 style 👌 👌#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/OqF9eksgCP
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
रोहित शर्मा के इस हरकत को देखकर प्रैक्टिस के दौरान सभी खिलाड़ी इनके ऊपर हंसने लगते हैं। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी। काफी लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हो सकता है, क्योंकि इस मुकाबले को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि पिछले कुछ सालों से इन दोनों के टीमों के बीच में मैच नहीं खेले गए हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।