भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ 76 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे। इंग्लैंड के टीम ने 25.2 ओवर्स 110 रनों के लक्ष्य के साथ अपनी सारी विकेट गंवा दी। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बिना विकेट गवाएं, बहुत ही आसानी से इस लक्ष्य को पा लिया। जहां पर हिटमैन ने 58 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके 5 छक्के थे। शिखर धवन ने 4 चौके की मदद से 54 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा अपने विस्फोटक अंदाज में नजर आए।
(रोहित शर्मा) ने तोड़ा विराट कोहली, रिंकी पोंटिंग और केन विलियमसन के रिकॉर्ड
पहले वनडे सीरीज में हिटमैन द्वारा 76 रनों की शानदार पारी के साथ मैच को आसानी से अपने नाम बना लिया। साथ ही उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी तोड़े। रोहित शर्मा इंग्लैंड के पीच पर वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, जो आईपीएल में सनराइज हैदराबाद के कप्तान भी है। केन विलियमसन इंग्लैंड के मैदान पर अब तक कुल 1393 रन जड़ पाए।
वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के मैदान पर 76 रन की पारी के साथ उन्होंने 1411 रन बनाया। और केन विलियमसन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिए। जिसमें रोहित शर्मा ने 7 बेहतरीन शतक और 7 लाजवाब अर्धशतक भी जड़े। आपको बता दें रोहित शर्मा ने केन विलियमसन साथ रिंकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ा। रिंकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के मैदान पर वनडे सीरीज में 1387 से रन ही बना पाएं।
रोहित शर्मा की बैटिंग आपको कैसी लगती है, कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं?