इन तीन खिलाड़ियों को न चुनकर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी।

asia cup

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले महीने से होगा। इस दौरान 12 सितंबर सोमवार के दिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड के लिस्ट को जारी कर दिया है। इस स्क्वाड को देखकर लोग अपने अपने राय को प्रस्तुत कर रहे है। टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर तेज गेंदबाजों की आवश्यकता होती है। हालांकि टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल वापसी कर चुके हैं लेकिन वहीं कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है। आज हम आपके सामने ऐसे तीन खिलाड़ी के बारे में प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें रोहित शर्मा ने अपने टीम में न रख कर बहुत बड़ी गलती कर दिए है।

1. संजू सैमसन

संजू सैमसन भारतीय टीम के एक दावेदार बल्लेबाज है। यह अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं।
इन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2015 में किया था। उस साल इन का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त साबित हुआ था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इनको स्क्वाड में जगह नहीं मिला है।
इन्होंने साल 2022 में अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.75 की औसत और 158.40 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं।

2. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के एक सफल गेंदबाज है। इन्होंने टीम इंडिया को कई बार अपने दम पर मैच को जीतवाया है। इसके बाद भी इन टी-20 विश्व कप के लिए नज़रअंदाज़ किया गया है। लेकिन विश्व कप से पहले खेले जाने वाले सीरीज। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आएंगे।

3. उमरान मलिक

उमरान मलिक के बारे में आप तो जानते ही होंगे। कि यह गेंदबाज को कितनी स्पीड से मैदान पर डालते हैं। ऑस्ट्रेलिया का मैदान पर तेज गेंदबाजों को विकेट निकालने में आसानी होती है। लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने इन्हें नजरंदाज किया।

ऑस्ट्रेलिया T20Is के लिए भारत की टीम की स्क्वाड-: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड-: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड-: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top