भारतीय टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान इन्होंने अपने पिछले मुकाबले में जिंबाब्वे को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। टीम इंडिया ने अपने पांच मुकाबलों में सिर्फ चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। अब भारतीय टीम का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड स्टेडियम पर खेला जाएगा जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है।
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर कही ये बड़ी बात
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने के सवाल पर कहा कि,
“हमने बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। यह टीम की प्राथमिकता है कि वह पहले बल्लेबाजी करें, इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं है। हम सिर्फ पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं और अपने गेंदबाजों को बचाव का मौका देना चाहते हैं। एक बदलाव किया गया है, ऋषभ पंत डीके की जगह खेलेंगे। वह एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जिसने इस दौरे पर अभ्यास मैचों समेत एक भी गेम नहीं खेला है, हम उसे एक गेम देना चाहते थे। कुछ भी नहीं बदलता है, हमें एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।”
ख़ामोश रहा पंत का बल्ला
हालांकि पिछले मुकाबलों में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिलता है लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ उनको मौका मिलता है तो इनका भला पूरी तरह से खामोश नज़र आता है इन्होंने सिर्फ 5 गेंदों पर 3 रनों की पारी खेलते हैं।
सूर्या ने खेली 61 रनों की धमाकेदार पारी
केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इन दिनों सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने टी 20 में 863 अंक प्राप्त करके दुनिया के टॉप वन बल्लेबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेलते हैं। इनके बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाती हैं।