इस दौरान भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से जारी है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। हाल ही में कल एक दिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम पर खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक था। हालांकि बांग्लादेश इस मुकाबले को 1 विकेट से जीतने में सफल रही। हारते वक्त रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर कुछ अपशब्द कह दिए।
फील्डिंग में कमजोर नजर आए वाशिंगटन सुंदर
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का प्रस्ताव मिलता है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन बेहद खराब रही। हालांकि केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। लेकिन इनका यह पारी, टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में असफल रहा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की सामने 186 रनों के लक्ष्य को रखती है। इसलिए रोहित शर्मा एक 1 रन और एक-एक विकेट के लिए तरस रहे थे। इसी बीच थर्ड मैन पर खड़े वाशिंगटन सुंदर के पास एक कैच गया, जिसको सुंदर जज नही कर पाए और कैच से दूर रह गए।
उस वक्त रोहित शर्मा वाशिंगटन सुंदर पर एकदम से आग बबूला हो गए, यहां तक कि वह गुस्से में सुंदर को माँ की गाली दे डाली। रोहित शर्मा द्वारा बोले गए यह अपशब्द सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
बांग्लादेश की 1 विकेट से रोमांचक जीत
जवाब में आयी बांग्लादेश की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो बिना खाता खोले चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन वो भी 41 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 38 गेंद पर 28 रन और मुशफिकुर रहीम ने 18 रन की पारी खेली। इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका, हालांकि अंतिम समय पर मेहदी हसन मिराज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 38 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दिया।