बीते हुए दिनों में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगता है जिसमें भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार जाती हैं। कल भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला जाता है। इसमें इंग्लैंड टीम भारतीय टीम को 10 विकेट से भारी मात देती है। टीम इंडिया ने अपनी शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करती है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बिल्कुल बेबस नजर आती है। टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी भड़क उठे हैं।
इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। जिसके साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। वही केएल राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। साथ ही रोहित शर्मा 27 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो जाते हैं। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव कुछ कमाल नहीं दिखा पाते हैं। उन्होंने सिर्फ़ 14 रनों की पारी खेलते हैं। विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने अर्धशतक को पूरा किए।
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या 63 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। शुरुआती दौर में यह बहुत ज्यादा धीमी गति से बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन अंत के ओवर में यह छक्के और चौके की बारिश करने लगते हैं। ऐसे करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 168 रन बनाई।
बिना विकेट खोए मैच को जीते : इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के मामले में बहुत ज्यादा मजबूत है। शुरुआत से लेकर अंत तक के खिलाड़ी बल्लेबाजी करने का साहस रखते हैं। जॉस बटलर 49 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 9 चौके तथा तीन छक्के जड़े। वही अलेक्स हेल्स 47 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेलते हैं। इन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जड़े।
रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन
सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा 28 बॉल पर 27 रनों की पारी खेलते हैं। जो टीम के लिए किसी काम की नहीं रही। हालांकि उन्होंने इस बारे के दौरान 4 चौके भी लगाए।
पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा की पारी
मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ – 10 गेंद में 7 रन
सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ- 39 गेंद में 53 रन
पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ- 14 गेंद में 15 रन
एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ- 8 गेंद में 2 रन
मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ- 13 गेंद में 15 रन
एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ- 28 गेंद में 27 रन