दिग्गज खिलाडी का बड़ा बयान “अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जीतना है, तो… सूर्यकुमार यादव को टीम से

पिछले कई महीनों से सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, हाल ही मे एशिया कप में हांगकांग के विरुद्ध ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर नॉटआउट 68 रन ठोके, जिसमें छह चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। । उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया, जिससे उन्होंने भारत को 20 ओवरों में 192/2 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अंतत: नाबाद रहे, उन्होंने छह चौके और इतने ही छक्के लगाए, जिससे उन्होंने 261.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।इस तूफानी को देख कर क्रिकेट फैंस सूर्यकुमार यादव की तुलना दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से करने लगे है । क्रिकेट एक्सपेर्ट टीम सूर्यकुमार को इंडिया का मिस्टर 360 डिग्री भी बोलने लगे है।

 

दिग्गज खिलाडी का बड़ा बयान

 

भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर का मानना है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो बैटिंग ऑर्डर को लेकर सूर्यकुमार यादव से बात करनी चाहिएसूर्यकुमार यादव मौजूदा टीम में बेहद प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने टीम प्रबंधन से यह भी तय करने के लिए कहा कि दाएं हाथ का बल्लेबाज शीर्ष क्रम में कहां खेल सकते हैं

सूर्यकुमार यादव को तीन नंबर पर कराना चाहिए बैटिंग

रोहन गावस्कर ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत मे कहा, ‘मैं शुरू से यह कहता आया हूं, अगर हमें वर्ल्ड कप जीतना है तो हमारी बैटिंग सूर्यकुमार यादव के इर्द-गिर्द घूमनी चाहिए। हमें सूर्या से पूछना चाहिए कि तुम्हारी बैटिंग पोजिशन क्या है? कहां तुम बल्लेबाजी के लिए आकर सबसे ज्यादा असर छोड़ सकते हो? क्योंकि हम उन्हें पारी का आगाज करते हुए देख चुके हैं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देख चुके हैं और नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करते हुए देख चुके हैं।’

सूर्यकुमार यादव

गावस्कर ने आगे बताया, ‘अगर आपको लगता है कि ओपन करते हुए आप ज्यादा असरदार हो सकते हैं? या नंबर-3 या नंबर-4 पर ज्यादा असरदार हो सकते हैं, तो उसकी बात सुनिए और उन्हें वही बैटिंग पोजिशन दीजिए। क्योंकि हांगकांग के खिलाफ मैच में भी ज्यादातर लोग बात कर रहे थे कि पिच धीमी थी, बल्लेबाजों के लिए चैलेंजिंग थी, लेकिन उन्होंने आकर पूरा पासा ही पलट दिया। आप जानते हैं कि उसका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top