हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले रिकी पोटिंग एक लीजेंड है और सुनने में आया है कि उनको कथित तौर पर दिल का दौरा आया हुआ है। यह घटना तब की बात है जब खिलाड़ी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए चैनल 7 में कमेंट्री करने के लिए शामिल हुए थे। वैसे आपको यह बता दे कि उन्होंने खुद बोला था की चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि ऐसा नहीं होने वाला और वह बिल्कुल ठीक है।
आइए जानते हैं क्या हो रहा है फिलहाल
रिकी पोंटिंग के तबीयत को लेकर पूरी क्रिकेट की दुनिया चिंता में है जिसके बीच नए नए अपडेट आते जा रहे हैं जिसमें एक अपडेट में कहा गया है कि; “रिकी पोटिंग और स्वस्थ हैं और आज के शेष कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं कर पाएंगे.” इसके पहले होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दोनों दिन के दौरान रिकी पोटिंग ने कमेंट्री किया था। हालांकि आगे यह बोलना सही नहीं होगा कि वह आगे जाकर कमेंट्री करेंगे या नहीं क्योंकि अभी फिलहाल हम कुछ भी पक्का नहीं कह सकते।
असल बात
दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज टेस्ट के तीसरे दिन है विकी प्रोटीन एकदम सही सलामत लग रहे थे जब तक लंच का समय नहीं हुआ क्योंकि उसके बाद रिक्की पोर्टिन कुछ असामान्य महसूस कर रहे थे जहां हमें मीडिया रिपोर्टर को यह बताया जा रहा है कि उन्हें चक्कर आने की शिकायत हुई थी और कुछ बेचैनी सा महसूस हुआ था जिसको रखते हुए सभी ने उनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के बाहर डेली टेलीग्राफ ने वोटिंग के सहयोगियों के हवाले से यह बताया है कि पूर्व चैंपियन और हमारे कमेंटेटर पोटिंग की हालत अभी स्थिर है।
Ricky Ponting rushed to hospital after health scare during day three of first Test
MORE: https://t.co/UrIQobb62u pic.twitter.com/SRkDYEpjtg
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 2, 2022