मैच के दौरान खिलाड़ी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गई क्रिकेटर, देखें वीडियो

ind w team

भारतीय महिला टीम ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 में मुकाबला खेला। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले को भारतीय टीम महिला ने 41 रनों से अपने नाम किया। लेकिन इस मैच के दौरान टीम इंडिया के 19 साल के खिलाड़ी ऋचा घोष जो कि विकेटकीपर और बल्लेबाज है। इसी दौरान जब श्रीलंका के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो कैच पकड़ने के लिए ऋचा घोष घोष उसका एक पैर मुड़ जाता है तथा दर्द से कहरने लगती हैं।

कैच को पकड़ने के दौरान मैदान पर गिरी

शनिवार की रात को भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 41 रनों से मात दे दिया है। श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में दीप्ति शर्मा की तीसरी गेंद पर श्रीलंका की बल्लेबाज और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद पूरी तरह से बल्ले पर नहीं लगी।

बल्लेबाज ने गेंद को मारा लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा, गेंद काफी ऊंचाई तक उड़ा किंतु गेंद को पकड़ने के लिए टीम इंडिया की खिलाड़ी रेणुका सिंह दोनों ही इस गेंद की तरफ दौड़ पड़ी। रेणुका सिंह गेंद के पास गई। लेकिन ऋचा घोष वहीं पर रुक जाते हैं। लेकिन इस दौरान ऋचा घोष का पैर मुड़ गया। वो दर से मैदान पर कराहती कैमरे में नजर आईं। अपनी साथी खिलाड़ी को दौड़ता देखकर ऋचा घोष ने रुकने का फैसला किया। जोकि उनके पक्ष में नहीं रहा।

फिर भी अब 41 रनों से मैच को जीता

श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। इसी दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज के सहयोग से भारत का लक्ष्य 6 विकेट खोते हुए 160 रन पहुंचता है। लेकिन श्रीलंका के टीम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाती है। श्रीलंका टीम 109 रन पर ऑल आउट हो जाती है। इसी के साथ टीम इंडिया इस मुकाबले को 41 रनों से जीत जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top