इन दिनों टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। जहां हार्दिक पांड्या के अगुवाई में भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में बारिश पहले और तीसरे मैच में बाधा डाली जिसके चलते दोनों ही मैचों को रद्द किया गया। अभी भारतीय टीम को शिखर धवन के अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। यह दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर से तीन वनडे तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना हैं।
यह मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक रविंद्र जडेजा वर्तमान समय में गिरी का शिकार हो चुके हैं। हालांकि रविंद्र जडेजा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। एशिया कप 2022 में इनके बैक में चोट आने के कारण यह टीम से बाहर हुए थे। अब एक बार फिर रवींद्र जडेजा की चोट को लेकर खबर आयी थी। जिसके कारण वह आगले महीने होने वाले बांग्लादेश के दौरे के लिए भी टीम से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई सूत्र ने कही ये बात
अब रवींद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,
‘जडेजा कई मौकों पर अपने चेक-अप और रिहैब के लिए एनसीए गए हैं। अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि वह बांग्लादेश दौरे के लिए फिट होंगे। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूर्व चयन समिति ने हालांकि उन्हें फिटनेस हासिल करने की शर्त के साथ टीम में रखा था।’
हालांकि भारतीय टीम के पास अभी रविंद्र जडेजा का स्थान कुछ खिलाड़ियों को रखने का विकल्प मौजूद है, जिसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव हैं।