भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री एक भगवान के रूप में साबित हुए हैं। क्योंकि इन्होंने टेस्ट मैचों में शानदार का मैनेजमेंट किया था। इस कारण इन्होंने कई मुकाबले अपने नाम किया। हालांकि, उनके कार्यकाल में टीम ने कभी कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।
वर्तमान समय में रवि शास्त्री लीजेंड लाइव क्रिकेट मैच कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। 2017 से इन्होंने टीम इंडिया के कोच के पद को संभाला। 2021 के सीजन से द्रविड़ के हाथों में सौंपा गया है।
इस बात का खुद किया खुलासा
रवि शास्त्री ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा कि,
“मेरा कोचिंग करियर खत्म हो गया है। मैंने सात साल जितना करना था, कर लिया। अगर मैं कुछ कोचिंग करूंगा, तो यह ग्रासरूट पर होगा। अब मैं खेल को दूर से देखूंगा और इसका आनंद लूंगा।”
आईसीसी में भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए
जब हम शास्त्री टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, उनकी कप्तानी में टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।
टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप रवि शास्त्री की कोचिंग में खेला था, जिसमें टीम इंडिया लीग मैचों से ही बाहर हो गई थी। इस बार टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैदान पर उतरेगी।
इस प्रकार है इनका करियर
अपने करियर में इन्होंने 80 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने 3830 रन बनाए हैं और 151 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट मैच के साथ इन्होंने वनडे सीरीज भी खेले है। 150 वनडे मैच खेलेते हुए उन्होंने 3108 रन बनाए हैं और 129 विकेट अपने नाम किए हैं।