न्यूजीलैंड दौरे पर ये 2 खिलाड़ी बरपायेंगे कहर, भरेंगे वर्ल्ड कप हारने का घाव- रवि शास्त्री

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया और T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। जिसके अंतर्गत तीन टी-20 मैच तथा तीन एकदिवसीय सीरीज खेली जाएंगी। टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वही एकदिवसीय सीरीज की कप्तानी शिखर धवन के। इसी दौरान रवि शास्त्री ने बताया है कि न्यूजीलैंड दौरे पर ऐसे कौन दो खिलाड़ी है जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।

कौन दो खिलाड़ी करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

प्राइम वीडियो के एक वीडियो में भारत के दिग्गज खिलाड़ी और काॅमेंटेटर रवि शास्त्री ने कहा है कि,

‘यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मैंने इन खिलाड़ियों को नजदीक से देखा है और मेरा मानना है इस छोटे फॉर्मेट में यह दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है।’

इस वीडियो आगे बोलते हुए रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि

“अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

न्यूजीलैंड की पिच होगी अलग

वीडियो में रवि शास्त्री आगे कहते हैं कि न्यूजीलैंड में पिचें और परिस्तिथी बहुत ही अलग होगी। उन्होंने कहा कि,

‘लेकिन भारत के लिए यह बहुत ही संघर्षपूर्ण सीरीज होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड की परिस्थितियां, मैदान और पिचें अलग होंगी और इनमें तेजी भी होगी। मुझे कड़े मुकाबले का इंतजार है और कमेंट्री भी टॉप क्लास होगी, जो पांच भाषाओं में प्रसारित होगी।’

आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड दौरे पर अंग्रेजी काॅमेंट्री रवि शास्त्री, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, साइमन डूल और हर्षा भोगले करेंगे। अंग्रेजी के साथ-साथ काॅमेंट्री हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी होगी। सारे मैच एमाजन प्राइम पर लाइव स्ट्रीम कराया जायेगा।

विकेटकीपर संजू सैमसन की वापसी

संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप में रखने के लिए फैंस काफी ज्यादा मांग कर रही थी, लेकिन फिर भी इनको वर्ल्ड कप 2022 मौका नहीं मिलता है। लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर इनको मौका दिया गया है।

भुवनेश्वर कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की होगी ऐसी प्लेइंग इलेवन:- शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top