करामाती खान ने अपने ‘कप्तान’ पांड्या की जमकर की तारीफ, कहा शायद उनके जगह कोई और होता तो….

rashid hardik

पिछले रविवार एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. टीम इंडिया ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट हरा दिया था । इस मैच मे हार्दिक पांड्या ने जीत के लिए आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए छक्का लगाकर जीत दिलवाई. पूर्व भारतीय ख़िलाड़ी हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या की तुलना सर विव रिचर्ड्स से ही है इसके बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर व गुजरात टाइट्न्स के खिलाड़ी राशिद खान ने हार्दिक पांड्या के खेल की तारीफ की है।

कोई बहुत हैरानी वाला बात नहीं हार्दिक का ऐसा प्रदर्शन

अस्टार लेग-स्पिनर राशिद खान ने तारीफ करते हुए कहा , हार्दिक पांड्या की कड़ी मेहनत का फल है। टीम इंडिया के पास टीम में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं तो यह टीम को बहुत सारे विकल्प देता है। उनकी मेहनत रंग लाई है। इसी साल जब मैं उनके साथ खेला था, तो मुझे लगता है कि उन्होंने आईपीएल में एक कप्तान के रूप में काफी सुधार किया है। जब किसी खिलाड़ी को इस तरह की जिम्मेदारी मिल जाती है तो वह उसे एक बेहतर खिलाड़ी बनाता है।”रशीद खान का मानना है कि हार्दिक पांड्या के पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 मुकाबले में ऑलराउंड कारनामें से बिल्कुल हैरान नहीं है।

महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स की झलक पाण्ड्या मे है

इससे पहले भी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन ने भी हार्दिक पाण्ड्या की तारीफ करते हुए उनकी तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स से ही है. हरभजन सिंह के अनुसार हार्दिक में रिचर्ड्स की झलक मिलती है. उन्होंने कहा,“यहां टीम के लिए पॉजिटिव बात यह है कि हार्दिक पांड्या में एक स्वैग है. उनका कॉन्फिडेंस है, वो विव रिचर्ड्स की तरह वॉक करते हैं. जिस लिहाज़ से वह छक्के लगाते हैं वह भरोसा दिलाते हैं कि हां मैं हूं. उनकी पारी में वो दम दिखा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top