भारतीय टीम को अगले महीने बांग्लादेश से मैच खेलना है. जो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी से तैयारी करना शुरू कर दी है, जिसमें टेस्ट के महान खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज उमेश यादव को सबसे पहले बांग्लादेश भेजने का निर्णय
किया है।
भारतीय सीनियर टीम से पहले ही पहुंचेंगे ए टीम
यह मैच 4 दिसंबर को होने वाला है जिसमें चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों से पहले ही बांग्लादेश जाने को बोला गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में भी खेलने को कहा जा सकता है। इंडिया ए टीम सीनियर टीम से पहले ही दो मैच टेस्ट सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट मैच से पहले थोड़ा गेम टाइम देना चाहते हैं । इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में शामिल करने का फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल इंडिया ए टीम के मैचों की तारीख अभी तक फिक्स नहीं किया गया ।
ऐसा बोला जा रहा है कि इंडिया ए टीम 20 नवंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना हो सकती है. जिसमें विकेटकीपर केएस भरत को भी इंडिया ए टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है । हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।
चेतस्वर पुजारा करेंगे इंडिया ए की कप्तानी
भारत में प्रचलित ऐप क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि चेतेश्वर पुजारा को इंडिया ए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं इस दौरे में राष्ट्रीय चयन शुक्रवार 18 नवंबर को टीम का ऐलान कर सकती है। चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव फिलहाल तो हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं जिसमें पुजारा अपनी सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा बने हैं जबकि उमेश यादव विदर्भ की टीम के लिए खेल रहे हैं। बंगाल के दिग्गज बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर इनको भी इंडिया ऐ में खेलने का मौका मिल सकता है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद 1 या 2 दिन में टीम की घोषणा कर दी जाएगी।
भारत , बांग्लादेश के मैच शेड्यूल
4 दिसंबर : को पहला वनडे खेला जाएगा
7 दिसंबर: को दूसरा वनडे खेला जाएगा
10 दिसंबर : को तीसरा वनडे खेला जाएगा
14 से 18 दिसंबर : तक पहला टेस्ट खेला जाएगा
22 से 26 दिसंबर: तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा
भारत के वनडे टीम के खिलाड़ियों के नाम
रोहित शर्मा (कप्तान )केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली ,यस दयाल ,दीपक चाहर ,मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी ,शार्दुल ठाकुर ,वॉशिंगटन सुंदर ,अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा ,(विकेटकीपर) ईशान किशन,( विकेटकीपर) ऋषभ पंत, राहुल त्रिपाठी ,श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार.
भारत के टेस्ट मैं खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम
रोहित शर्मा (कप्तान )केएल राहुल ,शुभ्मन गिल, उमेश यादव ,मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी ,शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन ,रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर ) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ।