पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री रह चुके इमरान खान दिन ब दिन मुश्किलों से घिरते जा रहे हैं. चारों तरफ से घिरने के बाद अब आने वाले दिनों में उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. पाकिस्तान की सभी टॉप जांच एजेंसी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई है. इमरान ने एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और अवैध फंडिंग के मामले में नोटिस का जवाब नहीं दिया था. अब इस सिलसिले में एजेंसी कार्रवाई तेज कर इमरान को गिरफ्तार कर सकती है.
इमरान खान ने महिला न्यायाधीश और नौकरशाहों को सार्वजनिक तौर पर धमकी दी
अभी हाल ही मे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर पुलिस अधिकारियों और जज को खुलेआम धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पिछले शनिवार को इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में इमरान खान ने अपने भाषण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एक महिला न्यायाधीश, राज्य संस्थानों और नौकरशाहों को सार्वजनिक तौर पर धमकी दी थी. इस कारण से इमरान खान पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम (ATA)के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ न्यायिक और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को भी चैलेंज देने का मामला दर्ज किया गया है जो कि आतंकवाद अधिनियम के सेक्टर 7 के अंतर्गत आता है.
पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री को छह महीने की जेल हो सकती है
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व चीफ जस्टिस शैक उस्मानी ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान अगर अवमानना मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह महीने की जेल हो सकती है.इस प्रकार से कह सकते है अब जज को धमकी देने के मामले में इमरान खान को जेल की हवा किसी भी वक़्त खानी पड़ सकता है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नौकरशाहों को सार्वजनिक तौर पर धमकी देने के मामले मे इमरान को अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है.