PAK vs SL : इस खिलाड़ी ने लिया DRS, तुरंत भड़क उठे बाबर आजम बोले-तू कप्तान है या मैं हूं

PAK vs SL

9 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। उनका यह निर्णय सही साबित होता है। 11 सितंबर को इन दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में एक ऐसी घटना घटती हैं। इसे देखकर बाबर आजम भी चौक उठते हैं।

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया DRS

जब श्रीलंका बल्लेबाजी कर रही होती है, तब यह घटना घटित होती है। श्रीलंका की पारी का 16वां ओवर जारी था। तब हसन अली ने उन्हें एक गेंद फेंकी। दासुन शनाका ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथों में चली गई। उन्हें लगा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर आई थी तो उन्होंने जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने नाॅट आउट दिया।

मोहम्मद रिजवान अंपायर के सामने जोरदार अपील करते हुए रिव्यू लेते हैं। लेकिन अंपायर ने इन्हें नकार देते हैं। उसके बाद अंपायर बाबर आजम से पूछते हैं। फिर जाकर रिव्यू का मान्य होता है। उसके बाद बाबर आजम रिजवान के ऊपर भड़क उठते हैं। और कहते हैं कप्तान मैं हूं। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस विषय में फैंस काफी ज्यादा ट्वीट भी कर रही है।

5 विकेट से हारा पाक

पाकिस्तान 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाते हुए। 121 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका के सामने रखती है। श्रीलंका के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहते हैं। पाक के कप्तान 29 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। फखर 13 रन बनाते हैं।

17 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं श्रीलंकाई बल्लेबाज।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। श्रीलंका टीम में इस लक्ष्य को 17 ओवर में ही प्राप्त कर लेते हैं। पथुम निसांका नाबाद 48 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेलते हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाए रहते हैं। भानुका राजपक्षे दो छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेलते हैं। दासुन शनाका 2 छक्के और एक चौके की मदद से 21 रनों की पारी खेलते हैं। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से पाकिस्तान द्वारा बनाए गए लक्ष्य को इन्होंने 17 ओवर में प्राप्त कर लेते हैं और एक बड़ी जीत हासिल कर लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top