ODI के इतिहास में नंबर 7 पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम

ind vs

वनडे के इतिहास में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए और सबसे अधिक शतक लगाने के लिस्ट में भारत के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज था, लेकिन इनके रिकॉर्ड्स का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। आइए जानते हैं वनडे की इतिहास में नंबर 7 पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम।

 

7. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर में एक शतक लगाने का काम किया हुआ है। इसी कारण से ग्लेन मैक्सवेल का नाम इस लिस्ट में नंबर सातवें स्थान पर शामिल है।

Glenn Maxwell becomes highest individual scorer from Australia in International T20 on Indian Soil - INDvsAUS: भारत को अकेले हराने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया यह रिकॉर्ड

6. मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे के करियर में एक सतक लगाया है।

मोहम्‍मद कैफ बर्थडे: वह क्रिकेटर जिसने भारतीय फील्डिंग में फूंकी जान और सौरव गांगुली को बनाया 'दादा'-mohammad kaif birthday a lighting fast fielder and natwest trophy 2002 ...

5. जोश बटलर

इंग्लैंड टीम के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक जॉस बटलर ने नंबर 7 बल्लेबाजी करते हुए अभी तक अपने वनडे करियर में 1 शतक लगाया हुआ है।

जोस बटलर ने लगाया पहला IPL शतक, राजस्थान के लिए खेली सबसे बड़ी पारी - jos buttler hits first ipl century biggest innings played for rajasthan - Sports Punjab Kesari

4. मोइन अली

इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक मोईन अली ने अपने वनडे करियर में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक लगाया था।

WI के खिलाफ मोइन अली का धमाका, लगातार मारे 4 छक्के, बनाए 63 रन - Moeen ali batting England vs west indies t20 match Jason holder over tspo - AajTak

3. अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज अब्दुल रजाक ने अपने वनडे करियर में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक लगाने का काम किया है। जिसके चलते अब्दुल रजाक का नाम टॉप 3 लिस्ट में आता है।

Who would have predicted that: When Abdul Razzaq won Pakistan a last-over thriller

2. माइकल ब्रेसवेल

न्यूजीलैंड टीम के घातक बल्लेबाजों में से एक माइकल ब्रेसवेल ने अभी तक अपने वनडे करियर में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगाने का बेहतरीन काम किया है। इसी कारण से माइकल ब्रेसवेल का नाम नंबर 2 स्थान पर आता है।

IND vs NZ 1st ODI: कौन हैं माइकल ब्रेसवेल? IPL में नहीं बिके, पर बैटिंग से भारतीय टीम की सांसें रोक दीं - Cricket AajTak

1. महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का नाम वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे शीर्ष पर दर्ज है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगाया था।

7 नंबर की जर्सी पहनने वाले MS Dhoni के सात खास रिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं सबसे अलग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top