इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का T-20 सीरीज अभी जारी है। पहले T-20 सीरीज में टीम इंडिया में शानदार जीत हासिल की। T-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज 3-0 भारत से वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हो चुकी है। वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज जारी है। 29 जुलाई को भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से मात दे दी है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। 20 ओवर में टीम इंडिया ने 190 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 122 रन बना पाई। हार के बाद निकोलस पूर्ण ने क्या कहा…..
मैं इस बार बहुत निराश हूं
पहले T-20 सीरीज में निकोलस पूरन टीम इंडिया से 68 रनों से हारने के बाद अपने अंतरात्मा की बात को साझा करते हुए बताते हैं कि मैं आज बहुत निराश हूं। आगे निकोलस पूरन कहते हैं……. “बहुत निराश हूं। खिलाड़ी आहत महसूस कर रहे हैं। यह सीरीज का पहला मैच है। और हम वापसी करना चाहते थे। मुझे लगता है कि 18 ओवर 150 थे और फिर उन्होंने हमसे लय छीन ली, हमें बस अपने अनुशासन पर काम करना है। स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें आगे जाकर कुछ संयोजनों को देखना होगा”।
टीम इंडिया के सामने शांत रहा बल्ला
191 रनों का लक्ष्य का पीछा करने के लिए वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। वेस्टइंडीज के कोई बल्लेबाज ने 20 रन से ऊपर नहीं बनाए। वेस्टइंडीज की टीम ने पावरप्ले में ही अपना 3 अहम विकेट गंवा दी थी। वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी काइल मेयर ने 15 रनों की पारी खेली। टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 18 रनों की पारी खेली। वही जेसन होल्डर ने 0 रन पर अपने विकेट का गवा बैठते हैं।
इन बड़े खिलाड़ियों के बाद रोवमन पॉवेल ने 14 और सिमरन हेटमायर ने भी 14 रन की पारी खेलकर पवेलियन के रास्ते लौट जाते हैं। ओडिन स्मिथ 0, अकील होसिन 11 रन और कीमो पॉल ने नाबाद 19 रन बनाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से डेब्यू कर रहे अलजारी जोसेफ ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए। ओबेड मैककॉय, जेसन होल्डर, अकील होसिन और कीमो पॉल ने 1-1 विकेट चटकाए। इस तरह वेस्टइंडीज ने पहले T-20 सीरीज को अपने हाथ से गवा दिया।
भारत के इस शानदार जीत के लिए आप क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।