अब नहीं खलेगी बेन स्टोक्स की कमी आया धाकड़ आल राउंडर 6,6,6,6,6,6, लगाया ताबड़तोड़ पचासा

all rounder

इंग्लैंड टीम के बारे में आपने सुना ही होगा। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज, घातक तो होते ही हैं। साथ ही अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत भी रखते हैं। लेकिन इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। लेकिन इससे पहले के मैचों में इंग्लैंड के बल्लेबाज बहुत शानदार प्रदर्शन करते थे।

फिलहाल के मैचों में इंग्लैंड के पास बहुत से घातक बल्लेबाज है। जिनमें जॉस बटलर, जो रूट, लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स सम्मिलित हैं। यह बल्लेबाज किसी भी गेंद पर तूफानी शॉट लगाने के काबिलियत रखते हैं। वर्तमान समय में इंग्लैंड में एक ऐसा बैट्समैन आया है। जो लियम लिविंगस्टोन, के जैसे लंबे-लंबे छक्के लगाता है।

एक नजर विस्फोटक ऑलराउंडर पर

वर्तमान समय में खेले गए T-20 ब्लास्ट में बहुत से खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। इस लीग में पहला सेमीफाइनल मैच याॅर्कशायर व लंकाशायर के बीच खेला गया। याॅर्कशायर के घातक आलराउंडर जॉर्डन थॉम्पसन ने अपने बल्लेबाजी के दौरान छक्कों की बारिश कर दी। इसी वजह से याॅर्कशायर का स्कोर 190 पर पहुंच गया।

उस मैच में जॉर्डन थॉम्पसन ने 18 गेंद खेलकर 50 रन पूरे किए।उस पारी में जॉर्डन थॉम्पसन ने 1 चौका तथा 6 आकाशीय छक्के लगाए थे। जॉर्डन थॉम्पसन की मदद से याॅर्कशायर ने 190 रनों का लक्ष्य लंकाशायर के सामने रखा। जॉर्डन थॉम्पसन एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ एक घातक तेज गेंदबाज भी है।

याॅर्कशायर व लंकाशायर के बीच खेला गये मैच में, यॉर्कशायर ने 190 रनों का लक्ष्य, लंकाशायर के सामने रखा। लंकाशायर ने चार विकेट खोते हुए। इस लक्ष्य को 18.4 ओवरों में प्राप्त कर लिए। लंकाशायर के कप्तान डेन विलास 63 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top