समाप्त हुई बीसीसीआई की टेंशन, भारतीय टीम को मिला दूसरा सूर्यकुमार, 360 डिग्री नहीं 720 डिग्री पर करता है बल्लेबाजी।

NARAYAN JAGADEESAN VS SURYAKUMAR YADAV

आज‌ के मुकाबले पहले दुनिया भर में क्रिकेट उतना चर्चित नहीं था। आपको बता दें पहले के खिलाड़ियों को जेंटलमैन कहा जाता था। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने जेंटलमैन के शब्द को ध्वस्त कर दिए हैं। जिनमें से एक एबी डिविलियर्स है। एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से यह एक स्टाइल का गेम बन गया। इस स्टाइल को एबी डीविलियर्स से आगे बढ़ाने का काम सूर्यकुमार यादव ने किया।

सूर्यकुमार यादव आपने घातक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर ही रहे होते हैं लेकिन इस दौरान घरेलू क्रिकेट में एक और सुर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज आ गया है जिसकी रन बनाने की गति सूर्या से भी दो कदम आगे है।

जानिए कौन है वह खिलाड़ी

इस लेख के जरिए हम नारायण जगदीशन के बारे में बात करेंगे। नारायण जगदीशन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते थे। लेकिन इस सीजन में उनको रिलीज कर दिया गया था। रिलीज के बाद एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन किया है। नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक 5 शतक लगा कर भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित किए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला है। उन्होंने इस मैच में 277 रन ठोक डाले जिसके चलते उनकी टीम ने 50 ओवर मैच में 500 का आंकड़ा भी पार कर लिया। विजय हजारे ट्राॅफी में वह अभी तक 8 मैच में 830 रन बना चुके है। नारायण जगदीशन मैदान के चारो तरफ शाॅट लगाते हैं। उनके खेलने का अंदाज बहुत कुछ सूर्यकुमार यादव जैसा ही है।

शानदार है नारायण जगदीशन का प्रदर्शन

नारायण का अभी भारतीय टीम में डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन यह घरेलू टीम में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक लिस्ट ए में नारायण जगदीशन ने 44 मैच खेलते हुए 49 की औसत से उन्होंने 2090 रन बना चुके हैं। फर्स्ट क्लास में जगदीशन ने 26 मैच खेला है जिसमें 37.1 की औसत से 1261 रन जोड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top