इस बार सबसे प्रबल टीम हुई मुंबई इंडियन, फाइनल जितने से कोई रोक नहीं सकता देखे प्लेइंग XI

mi

आपको बता दें कि पिछले काफी लंबे समय के अंतराल से बाहर चल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आखिरकार चोट सही हो चुकी है जिसके कारण वह अब अपनी वापसी कर चुके हैं. उनको 21 महीने के लंबे समय के अंतराल के बाद इंग्लैंड की वनडे टीम के अंदर जगह मिली है जहां उन्हें अगले महीने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है. खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर साल 2021 के अंदर भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था.

साल 2021 में हुए थे चोटिल

आपको बता दें कि खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर साल 2021 के दौरान चोटिल हुए थे जहां पर उनके चोट का कारण उनके कोनी में स्ट्रेस फैक्चर था और साथ ही साथ उनकी बैक में भी बहुत ही दिक्कत आ रही थी.

वह कुछ दिनों पहले ही अपनी चोटिल अवस्था से सफलतापूर्वक ठीक हो चुके थे जहां वह पिछले दिनों इंग्लैंड लायंस की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आए हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी

जैसा कि हम सभी जानते हैं जितने ज्यादा खिलाड़ी उतना ही ज्यादा जीतने का उम्मीद जिस के मामले में फिलहाल जोफ्रा आर्चर के ठीक होने के बाद आईपीएल नीलामी है 2023 के अंदर मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है. आपको बता दें कि जोफ्रा अपने चोटिल अवस्था के कारण पिछले साल आईपीएल नहीं खेल सके थे जहां पर मुंबई इंडियंस को उनकी खालीपन बहुत ही ज्यादा चुभ रही थी. लेकिन अब जब जोफ्रा बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं तो यह उम्मीद लगाया जा सकता है कि इस बार के आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के तरफ से अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाने के लिए आएंगे.

Player Name Country Age Role Auction Price
Rohit Sharma (c) India 35 years Batsman INR 16 Cr(R)
Suryakumar Yadav India 32 years Batsman INR 8 Cr(R)
Tilak Varma India 20 years Batsman INR 1.70 Cr(R)
Ramandeep Singh India 25 years Batsman INR 20 Lakhs(R)
Dewald Brevis India 19 years Batsman INR 3 crores(R)
Ishan Kishan (wk) India 24 years WK-Batsman INR 15.25 crores(R)
Jasprit Bumrah India 29 years Bowler INR 12 Cr(R)
Kumar Kartikeya Singh India 24 years Bowler INR 20 Lakhs(R)
Jofra Archer England 27 years Bowler INR 8 crores(R)
Hrithik Shokeen India 22 years All-rounder INR 20 Lakhs(R)
Arjun Tendulkar India 23 years All-rounder INR 30 Lakhs(R)
Tim David Singapore 26 years All-rounder INR 8.25 Crores(R)
Tristan Stubbs South Africa 22 years WK-Batsman INR 20 lakhs(R)
Arshad Khan India 25 years All-rounder INR 20 lakhs(R)
Akash Madhwal India 29 years Bowler INR 20 lakhs(R)
Jason Behrendorff Australia 32 years Bowler Traded from RCB
Cameron Green Australia 23 years Al-rounder INR 17.50 Crores
Jhye Richardson Australia 26 years Bowler INR 1.5 Crores
Duan Jansen South Africa 22 years Bowler INR 20 Lakhs
Piyush Chawla India 33 years Bowler INR 50 Lakhs
Vishnu Vinod India 29 years Wicket-keeper INR 20 Lakhs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top