भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले वनडे मैच में, 3 विकेट चटकाए। और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिया मुंहतोड़ जवाब। साथ मोहम्मद शमी ने इंडिया के सभी गेंदबाज, यहां तक की ट्रेंट बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने वनडे सीरीज में 150 से ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
पहले वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी की इकाॅनमी 4.4 की थी। पहला वनडे सीरीज, लंदन के ‘द ओवल’ में खेला गया था। जहां पर इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर सिमट गई थी। भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बैट्समैन, हक्के बक्के हो गए हैं। भारत ने बिना विकेट चटकाए 110 रनों की पारी का पीछा बहुत आसानी से किया। जिसमें रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके 5 छक्के थे। शिखर धवन ने 4 चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली। जिसके साथ भारत की टीम आसानी से 110 रनों की पारी को पीछा करके, पारी को अपने नाम कर लिया।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले वनडे सीरीज में 3 अहम विकेट लेकर और एक नया इतिहास रचे। मोहम्मद शमी वनडे मैच सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। पूरे विश्व में देखा जाए तो, मोहम्मद शमी आपको तीसरे नंबर पर दिखाई देंगे। मिचेल स्टार्क जो कि आस्ट्रेलिया देश के लिए खेलते हैं मिचेल स्टार्क एक घातक गेंदबाज है। इन्होंने 77 वनडे मैच में अपने 150 विकेट पूरे किए हैं। वही दूसरे नंबर पर सकलेन मुश्ताक ने 78 मैचों में अपना 150 विकेट पूरे किए हैं। वहीं पर तीसरे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आते हैं, जो 80 मैचों में 150 विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ा। ट्रेन बोल्ट ने 81 मैचों में अपना 158 विकेट पूरा किया है।
शमी के घातक 3 विकेट
शमी और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन में लौटाते रहे। वही पर मोहम्मद शमी ने अपने तीन अहम विकेट चटकाए। जिसमें इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज बेन स्टॉक, जॉस बटलर व क्रेग ओवर्टन सम्मिलित थे।
इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई।
जेसन रॉय (5 गेंद, 0 रन), जॉनी बेयरस्टो (20 गेंद, 7 रन), जो रूट ( 2 गेंद,0 रन), बेन स्टोक्स ( 1 गेंद,0 रन), कैप्टन जॉस बटलर ( 32 गेंद,30 रन), लियाम लिविंगस्टोन ( 8 गेंद,0 रन), मोईन अली (18 गेंद, 14 रन), डेविड विले (26 गेंद, 21 रन), क्रेग ओवरटन (7 गेंद 8 रन), बी. कार्स ( 26 गेंद,16 रन), और अंत में रीस टोपले ( 7 गेंद,6 रन) बनाकर आउट हुए।
भारत के इस परफॉर्मेंस लिए आप क्या कहना चाहते हैं, कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।