जब से विश्वकप की शुरुआत हुई है तब से कोई ना कोई खिलाड़ी अपने विचारों को रख रहा है। इन दिनों इस दौड़ भाग में मिताली राज ने भी हिस्सा ले लिया। साथ ही इस प्रेस वाले में बताया गया है कि भारतीय टीम के विरुद्ध कौन टीम फाइनल में खेलेगी। यह भविष्यवाणी कोई और नहीं भारत के पूर्व कप्तान ने किया है।
किसने और क्या है भविष्यवाणी
दरअसल भारत की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने इस बार के टी-ट्वेंटी विश्व कप पर एक भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि,
‘मेरा मानना है कि ग्रुप 2 से भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेंगी। वहीं ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में एंट्री मारेगी।’
उन्होंने आगे कहा कि फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा सकता हैं। आप से बता दें कि मिताली राज इस समय काॅमेंट्री में हाथ आजमा रही हैं। मिलाती को महिला क्रिकेट क्रिकेट सचिन तेंदुलकर कहा जाता है। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम को लीड किया है।
2007 के बाद नहीं लगा टीम इंडिया के हाथ कप
भारतीय टीम 2007 के बाद अभी तक वर्ल्ड कप में जीती है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 का वर्ल्ड कप टीम इंडिया के नाम रहा। 15 साल से टीम इंडिया इस कप का इंतजार कर रही है। लेकिन लगता है कि यह इंतजार अब खत्म होगा।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हो रहा है हालांकि केएल राहुल अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाकर चेतावनी दे दिए। तथा टीम के किंग विराट कोहली चार मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा।