आई पी एल 2023 की तैयारियां खूब जोरों शोरों से हो रही है , 2023 ऑक्शन 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी जो कोच्चि शहर में होगा, ये मिनी ऑक्शन होगा । जैसा कि हम आपको यह बता दें की सभी फ्रेंचाइजी ने अपने टीम के खिलाड़ी के रिलीज किए गए नाम बीसीसीआई को सौंप दिया है। ऐसा करने से सभी टीमों के पक्ष में बढ़ोतरी होगी और वह अधिक खिलाड़ी खरीद सकेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई थी जो सबको हैरान कर दी थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर करके शिखर धवन को नया कप्तान बनाया है। और भी कई टीमों ने क्या-क्या बदलाव किए हैं नीचे देखे।
किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी के नाम।
मयंक अग्रवाल, ओडन स्मिथ,वैभव अरोरा ,बेनी हवेल,संदीप शर्मा ,ईशान पोरेल, प्रेरक मकनड,और रितिक चैटरेजी ।
किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी के नाम।
कप्तान शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरण सिंह ,लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान,आर्थब तावड़े ,ऋषि धवन,राज बावा,हरप्रीत बरार,कागिसो राबड़ा,अर्शदीप सिंह ,नाथन एलिस ,और राहुल चाहर।
अभी तक एक भी बार किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
इस बार पंजाब कई उम्मीदों से मैदान में खेलने आ रही है नए खिलाड़ियों के साथ। पिछले कई आईपीएल में पंजाब का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है, साल 2014 के बाद से पंजाब में प्लेऑफ भी नहीं खेले हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान शिखर धवन संभालेंगे अप्रैल 2023 की कमान किंग्स इलेवन पंजाब के कोच है तेवर बेलिस ।