आईपीएल में पंजाब इलेवन किंग्स की टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही। इस वजह से पंजाब के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। फैंस को लग रहा था कि 15 सीजन में यह कुछ कमाल दिखाएंगे लेकिन हर साल की तरह वैसा ही हुआ। इस साल पंजाब की टीम में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के साथ-साथ बड़े-बड़े गेंदबाज भी सम्मिलित थे। लेकिन एक बार फिर पंजाब इस ट्रॉफी को अपने नाम करने से असमर्थ रहे। 2022 के आईपीएल में बहुत खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी लोगों को निराश करते हैं। आईपीएल के दौरान टीम के बल्लेबाज इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। इसी कारण प्लेऑफ में भी जगह बनाने में असमर्थ रही। लेकिन पंजाब टीम का कप्तान और फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिलहाल में शानदार अर्धशतक लगाया है।
एक बार फिर फॉर्म में नजर आए पंजाब किंग्स के कप्तान
पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल धुआंधार बल्लेबाजों में से एक है। मयंक अग्रवाल वापस फॉर्म में लौट चुके हैं। हाल में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ पंजाब टीम को प्रभावित किया है। इस समय महाराजा टी-20 ट्रॉफी खेला जा रहा है। इस लीग में मयंक अग्रवाल बेंगलुरू ब्लास्टर्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं।
फॉर्म में आया पंजाब का कप्तान
गुलबर्गा के खिलाफ मयंक ने 52 रनों की शानदार पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे। इस बारे में इन्होंने टोटल 25 गेंदों का सामना किया था। लेकिन मयंक अग्रवाल 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। इस तरह के बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल अपने आक्रामक रूप में नजर आते हैं।