Master blaster birthday: कोहली या रोहित नहीं, ये पूर्व क्रिकेटर है सचिन तेंदुलकर का मनपसंद खिलाड़ी, खुद बताया सचिन

सचिन के रिकॉर्ड पर कोहली

महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर को तो दुनियाभर में पसंद किया जाता है लेकिन उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है, ये सभी जानना चाहते हैं. एक किताब में इस राज से पर्दा उठ गया है. सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2023 को 50 साल के हो जाएंगे.

गॉड ऑफ क्रिकेट’ से मशहूर सचिन तेंदुलकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों के चहेते हैं लेकिन अपने करियर में कई रिकॉर्ड कायम करने वाले मास्टर ब्लास्टर दूसरे दिग्गज की बैटिंग के मुरीद हैं. इसका जिक्र तेंदुलकर के जीवन पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद की नई किताब ‘सचिन@50: सेलिब्रेटिंग ए मेस्ट्रो’ में किया गया है. इस किताब में तेंदुलकर को ‘ क्रिकेट का भगवान’ बताया गया है.

 

इस दिग्गज की बल्लेबाजी के फैन थे सचिन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएसके प्रसाद की इस किताब में सचिन ने ही अपने मन की बात बताई है. सचिन दिग्गज भारतीय वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी के कायल हैं. तेंदुलकर ने 1999-2000 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पूर्व टीम के ‘पसंदीदा साथी वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप प्रतिभा के धनी हैं. आप गेंद को मुझसे एक सेकंड पहले देख सकते हैं.’ किताब में प्रसाद ने तेंदुलकर, द्रविड़, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण से उस ऑस्ट्रेलिया दौरे (1999-2000) पर की गई बातचीत का जिक्र किया है. इस दौरे पर तेंदुलकर भारतीय टीम के कप्तान थे.

कारण भी बताया

प्रसाद ने कहा कि राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण तीनों उनके चहेते खिलाड़ी है लेकिन तत्कालीन भारतीय कप्तान ने लक्ष्मण को अपना पसंदीदा खिलाड़ी घोषित किया. भारत के पूर्व चयनकर्ता रहे प्रसाद के मुताबिक तेंदुलकर ने चेहरे पर हमेशा मुस्कान करने वाले लक्ष्मण से कहा, ‘अगर आप बिना मुस्कुराए मुझे अपना दांत दिखाएंगे, तो मैं आपको अपना चहेता खिलाड़ी मानूंगा.’ लक्ष्मण को लगा कि तेंदुलकर उनका मजाक बना रहे हैं लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने द्रविड़ और गांगुली की तुलना में उन्हें अपना चहेता खिलाड़ी चुनने का कारण बताया. तेंदुलकर ने कहा, ‘आप प्रतिभा के काफी धनी हैं. आप गेंद को मुझसे एक सेकेंड पहले देख सकते हैं. ईश्वर ने आपको असाधारण प्रतिभा दी है जिसे आप समझ नहीं पा रहे हैं.’

‘सचिन की बैटिंग में 4 गियर’ है

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मेरी बैटिंग चार गियर (राउंड) में होती है- ‘डिफेंस, पुश, ड्राइव और लॉफ्ट’ . मैं परिस्थितियों को समझ कर उसके मुताबिक खेलने की कोशिश करता हूं लेकिन आपके पास इतनी प्रतिभा है कि आप सीधे चौथे गियर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. आप गेंद को जल्दी देख लेते हैं और परिस्थितियों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते. ऐसे में आप कभी सफल होते हैं तो कभी असफल. जिस दिन आप पहले तीन गियर के बारे में समझ लेंगे आप इस खेल के महान खिलाड़ी बन जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top