इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा कर गौतम गंभीर ने की बहुत बड़ी गलती, अब रणजी ट्रॉफी में मचाया है गदर

लखनऊ सुपरजाइंट्स

हांल ही में आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन हुआ। जिसमें कई फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने अनुसार कई खिलाड़ियों को बड़े-बड़े रकम देकर अपनी टीम में शामिल किए। परंतु इस मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें अपने उम्मीद के अनुसार नीलामी में राशि नहीं मिली। जिसमें एक नाम भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले मनीष पांडे का भी शामिल है।

इस खिलाड़ी को लगातार खराब प्रदर्शन करने के वजह से भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। परंतु हाल ही में इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में एक शानदार पारी खेली है। जिसके बाद से ही सभी दिग्गज खिलाड़ियों की नजर इस पर आ गई है। दरअसल, कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दोहरा शतक जड़ दिए है।

रणजी ट्रॉफी में लगाया दोहरा शतक

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे ने गोवा के खिलाफ 208 रनों की शानदार पारी खेली। मनीष पांडे ने अपनी इस पारी के दौरान 186 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उनके बल्ले से 14 चौके तथा 11 शानदार छक्के निकले। मनीष पांडे ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान मैदान के हर हिस्से में चौकों और छक्कों की बारिश की।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने किया रिलीज

आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मनीष पांडे को साल 2023 में अपनी टीम से रिलीज कर दिया। हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा लिया गया फैसला काफी गलत होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि इस समय मनीष पांडे रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से काफी रन बरसा रहे हैं। वहीं अगर यह खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलता तो यह लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए एक अहम खिलाड़ी होता।

दिल्ली कैपिटल्स ने 2023 में अपनी टीम में शामिल किया

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में आयोजित किया गया था। इस मिनी ऑक्शन में मनीष पांडे को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल ने इनको 2.4 करोड़ की धनराशि खर्च करके अपने टीम में शामिल किए।

मनीष पांडे को उनके आधार मूल्य से काफी अधिक रुपए मिले हैं, परंतु पिछली बार की तुलना में उन्हें इस बार अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। क्योंकि पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 4.60 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

मनीष पांडे का अब तक का इंटरनेशनल करियर

मनीष पांडे ने भारत के लिए अभी तक 29 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 566 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक तथा दो अर्धशतक भी निकला है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 29 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके नाम कुल 709 रन शामिल है। वही t20 में इनके नाम 3 अर्धशतक भी शामिल है।

मनीष पांडे ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2021 में जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तथा इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी t20 मैच साल 2020 में दिसंबर के महीने में खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top