वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कल यानी के सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 88 रन से जीत कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का स्कोर बनाया और जवाब मे वेस्टइंडीज को 15.4 ओवर में 100 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज की ओर से शिमरॉन हेटमायर टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने शानदार 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा शमार ब्रूक्स ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। इस पांच मैचों की टी20 सीरीज मे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्लेयर ऑफ़ द मैच अक्षर पटेल को दिया गया
अक्षर पटेल टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी से बराबर योगदान करने मे सक्षम
मैच ख़त्म होने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच अक्षर पटेल ने कहा कि, “मेरी योजना लगातार गति को बदलते रहने की थी। मुझे पता था कि विकेट धीमे हैं, इसलिए स्टंप टू स्टंप गेंदबाज़ी करने का फ़ायदा होगा। टी 20 में बल्लेबाज़ आपको लगातार हिट करने की कोशिश करते हैं, इसलिए आपको बस अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करने की ज़रूरत होती है। यहां पर (अमेरिका में) भी विकेट वैसे ही हैं, जैसे कैरेबियन में थे। मैं एक ऑलराउंडर हूं। जिस दिन मैं अच्छी बल्लेबाजी करूंगा, मैं बैटिंग ऑलराउंडर बनूंगा, वहीं जिस दिन मैं अच्छी गेंदबाजी करूंगा, आप मुझे बॉलिंग ऑलराउंडर कह सकते हैं।”
कप्तान और कोच का मुझ पर विश्वास करने के धन्यवाद – अर्शदीप सिंह
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अर्शदीप सिंह ने बताया कि मुझे वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने चीज़ों को सरल रखने की कोशिश की। मैं प्रोसेस पर विश्वास रखता हूं और दूसरे के बारे में ज़्यादा नहीं सोचत। मैंने विकेट और टीम के मांग के अनुसार गेंद करने की कोशिश की। हम वही करते हैं जो कप्तान और कोच हमें बताते हैं। उन्होंने मेरी भूमिका स्पष्ट कर दी और इसका श्रेय उन्हें जाता है। कप्तान युवाओं का समर्थन करते हैं और ड्रेसिंग रूम का अनुभव बहुत अच्छा है।