जिस हिंदू क्रिकेटर लिटन दास को बांग्लादेश में पड़ रही थी गाली, वही कर दी थी सबकी बोलती बंद

litton das

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में कल यानि की बुधवार को इंडिया और बांग्लादेश के बीच एक बेहद ही हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला । ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम में खेले गए दोनों टीमों के बीच यह मैच बारिश के कारण प्रभावित होने से बांग्लादेश की टीम 5 रनों से यह मैच हारना भी पड़ा । इस रोमांचक मैच के सुयरन पूरे मैच मे न बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास की तूफानी बैटिंग चर्चा का विषय बना रहा ।

बांग्लादेश के इस हिंदू खिलाड़ी के भरोसे ही बांग्लादेश टीम को जीत की उम्मीद थी

आपको बता दें लिटन दास बांग्लादेश के एकमात्र हिंदू खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले महीने फेसबुक अपने पोस्ट पर नवरात्रि की बधाई देने हुए पर उन्हे धमकियां चारों तरफ से मिलने लगी थी। उनके फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने गालियां भी लिखना चालू कर दिया था। लिटन दास के इस पोस्ट पर बधाई देने वाले कई मुस्लिम भी शामिल थे । नवरात्रि से पहले भी लिटन दास ने कृष्ण जन्माष्टमी पर फेसबुक पोस्ट करके सभी को बधाई दिया था। उस समय भी फैंस ने इन्हें काफी ट्रोल किया था और कई लोगों ने यहाँ तक की जान से मारने की धमकी भी दी थी लेकिन बांग्लादेश के एकमात्र हिंदू खिलाड़ी ने कल अकेले दम पर बांग्लादेश की टीम को जीत की उम्मीद जगाए रखा था ।

लिटन दास ने 21 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए पचासा पूरा किया

टीम इंडिया द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास इंडिया के लिए खतरा होते जा रहे थे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के सामने 185 रनों का टारगेट दिया था । बांग्लादेश की ओर से लिटन दास में शानदार शुरुआत करते हुए अपने सात ओवर बिना किसी विकेट खोये 77 रन बना दिए थे । लिटन दास ने 21 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए पचासा पूरा किया। इस दौरान उन्हें 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

के एल राहुल ने डीप से सीधा थ्रो मार कर के लिटन दास को रन आउट किया

बरसात के बाद जब लिटन दास बांग्लादेश के बल्लेबाजी करने आए तो बांग्लादेश की पारी के सातवें सातवें ओवर की पहली गेंद में रन लेने के दौरान ही पिच पर फिसल गए । भारतीय टीम की ओर से शानदार फील्डिंग करते हुए के एल राहुल ने डीप से सीधा थ्रो मार कर के लिटन दास को रन आउट कर दिया । ललिटन दास के आउट होने के बाद बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। बांग्लादेश के थोड़े थोड़े अंतराल मे लगातार विकेट गिरने के कारण यह मैच बांग्लादेश 5 रनों से हार गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top