सन्यास लेने के बाद फिर मैदान पर लौट रहे ये दो खिलाड़ी, भारत को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप, अब आएगा मजा

llc

Legend league cricket : भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। टीम के पूर्व खिलाड़ी अब (LCC) में दुबारा खेलते हुए नजर आएंगे। यह दोनों खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ी मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 टी-20 वर्ल्ड कप को जीताया है। यह दोनों खिलाड़ी अब लीजेंड लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

मैदान पर दुबारा नजर आएंगे यह खिलाड़ी

लीजेंड लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 17 सितंबर से प्रारंभ होगा। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और इरफान पठान इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर और वही इरफान पठान भीलवाड़ा किंग टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया के लिए खूब पसीना बहाये है यह दोनों खिलाड़ी

हरभजन सिंह ऑफ स्पिनर गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। इन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट चटकाए। साथ ही इन्होंने टीम इंडिया के नाम बहुत से मैच को जीतवाए है। हरभजन सिंह कहते हैं कि,’कई वर्षों तक दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटरों के साथ खेलने से मैंने खेल की बारीकियों को समझा जिससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली। एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला लेकिन मैं यहां कप्तानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’

वर्ल्ड कप में किया था कमाल

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच की सीरीज सौंपी गई थी। इरफान पठान ने कहा, ‘यह शानदार अवसर है और मुझे पूरा विश्वास है कि एक टीम के तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ आगामी टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 16 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार इसकी मेजबानी करेगा और इसके मैच छह शहरों में खेले जाएंगे।

क्या आप यह लीग देखने के इच्छुक है। कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top