KL Rahul ने लिया प्रण, इस बार जिताएंगे लखनऊ सुपर्जायंट्स को ख़िताब, टीम देख हर कोई हैरान, MI और CSK की हालत ख़राब

lsg

आई पी एल 2022 में नई टीम ने डेब्यू किया था जिसका नाम लखनऊ सुपर्जायंट्स है। लोकेश राहुल की कप्तानी के जरिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पिछले सीजन के आईपीएल में अपने डेब्यू साल में ही प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लखनऊ ने 14 मुकाबले में से 9 मुकाबले में जीत हासिल किया था। भले ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से लखनऊ हार के बाहर हो गई थी। लेकिन साल 2023 में लखनऊ की टीम इस बार की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है। इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अपने दम पर लखनऊ टीम को आईपीएल का खिताब जिताने का हुनर रखते हैं। आइए जानते हैं लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

लखनऊ के टॉप ऑर्डर को देख हैरान रह जाएंगे सभी गेंदबाज

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की बात करी जाए तो शुरुआती खिलाड़ी बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। जिनमें सबसे पहला नाम लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल का आता है। इनके बाद लखनऊ के दूसरे सलामी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक क्विंटन डी कॉक आते हैं इसके बाद नंबर 3 पर दीपक हुडा को टीम में शामिल किया गया है। वर्तमान समय में दीपक हुड्डा काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। दीपक हुडा के अलावा कैरेबियन खिलाड़ी निकोलस पूरन भी इस टीम का हिस्सा है।

लखनऊ के ये चार ऑलराउंडर जिता सकते हैं आईपीएल का खिताब

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर खिलाड़ी की भी मजबूती का एक अहम हिस्सा बनेंगे। लखनऊ के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करी जाए तो दीपक हुडा , आयुष बडोनी , मार्कस स्टोइनिस और कुणाल पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। ये चारो खिलाड़ी ऐसे हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना कहर बरसा सकते हैं । महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑलराउंडर के लिस्ट में तीन खिलाड़ी भारतीय टीम के ही हैं।

कैसा है लखनऊ टीम की गेंदबाजी

बल्लेबाजी के अलावा बात करी जाए गेंदबाजी की तो पिछले सीजन आईपीएल से बाहर रहे थे इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज मार्क वर्ल्ड जो कि इस साल लखनऊ के टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई भी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के रूप में शामिल रहेंगे। वही आपको बता दे की रवि बिश्नोई की गेंदबाजी के आगे बड़े बड़े बल्लेबाज नहीं टिक पाते हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाजों में आवेश खान भी इस टीम का हिस्सा है।

इन सभी गेंदबाजों के अलावा मोहसिन खान और जयदेव उनादकट भी गेंदबाजी के रुप में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम में शामिल है। अब महत्वपूर्ण बात ये रहेगी कि लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल किस खिलाड़ी को खेलने का मौका देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top