एक बार फिर राहुल ने कुलदीप के ऊपर उगला जहर, बोले इसी लिए निकाला कुलदीप के बाहर

राहुल ने कुलदीप के ऊपर उगला जहर

केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया हाल ही में बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रही। वही आपको बता दें चौथे दिन के लिए भारत को सीरीज जीतने के लिए 100 रनों की जरूरत थी, और खाते में सिर्फ 4 विकेट शेष रह गए थे। भारत के तरफ से श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार खेल दिखाया और भारत को 3 विकेट शेष रहते मैच जीता दिया।

सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

ढाका में दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद केएल राहुल ने कुलदीप यादव को ड्रॉप करने की वजह का खुलासा किया है । केएल राहुल ने कहा है कि,

“ठीक-ठीक कहूं तो आईपीएल में जो इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया है, अगर वह टेस्ट मैचों में भी होता, तो मैं दूसरी पारी में कुलदीप यादव को निश्चित रूप से वापस लाता। यह एक कठिन फैसला था, क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हमें जीत दिलाई थी। वह मैन ऑफ द मैच रहे थे, लेकिन पहले दिन पिच को देखने के बाद हमने जो महसूस किया हमनें उस आधार पर फैसला लिया।’

मुझे अपने निर्णय पर पछतावा नहीं है

केएल राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“हमें लगा था कि तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए सहायता मिलेगी और इसके साथ ही हम सर्वश्रेष्ठ संतुलित टीम खिलाना चाहते थे। यह एक कॉल है जो हमने किया है और मुझे निर्णय पर पछतावा नहीं है। अगर आप गौर करेंगे तो तेज गेंदबाजों ने काफी विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों के लिए सहायता और बहुत सारी असंगत उछाल थी। और हमने यह फैसला वनडे में खेलने के अपने अनुभव के आधार पर लिया।”

रोमांच से भरा रहा आखिरी दिन

अगर दूसरी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच शानदार साझेदारी नहीं होती तो टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाती। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन 62 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से 42 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर 4 चौके की सहायता से 29 रनों की पारी खेले।

इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के गेंदबाज मेहंदी हसन मीराज शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि अंत में जाकर अश्विन और श्रेयस अय्यर की 71 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top