आज भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जा रहा है.भारतीय टीम गुवाहाटी में हुए पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.श्रीलंका टीम जरूर चाहेगी की वह दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर ला सके.आज दूसरे वनडे में टॉस जीतकर श्रीलंका के कैप्टन दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
मैच की बात की जाए तो श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो और नुवानिदू फर्नांडो ने पारी की शुरुआत की.आपको बता दे की नुवानिदु फर्नांडो का यह डेब्यू मैच है.दोनो जबरदस्त लय में दिख रहे थे.खासकर अविष्का फर्नांडो जिसने पारी के चौथे ओवर में सिराज को लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके मारा. फर्नांडो को देख कर लग रहा था की आज वह एक लंबी पारी खेलने वाले है.लेकिन पारी का छठा ओवर डालने आए सिराज ने पिछले ओवर का बदला ले लिया.अविष्का फर्नांडो उनके अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए.इसी के साथ सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई.
आज के मैच में दोनो टीमों ने बदलाव किए है.श्रीलंका की टीम में दो बदलाव हुए हैं और पैथुम निसांका एवं दिलशान मधुशंका चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इन दोनों की जगह नवानिन्दु फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को मौका मिला है.भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.
Mohammad Siraj once again the man for India – what a form! pic.twitter.com/rAj71MXUW0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2023