वर्तमान समय में आईपीएल मिनी ऑक्शन जारी है। इस ऑक्शन में विदेशी ऑलराउंडर खूब मालामाल हुए। आपको बता दें पहले सैम करन 18.50 करोड़ में बिके, उसके बाद कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। इसी के साथ कैमरून ग्रीन आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।
किरण पोलार्ड के स्थान को करेंगे पूर्ति
जब ऑक्शन में कैमरून का नाम आया तब, मुंबई टीम उस रेस में इनके पीछे पड़ गई थी। इनको खरीदने के लिए दिल्ली, राजस्थान और बाकी टीमों ने प्रयास किया। लेकिन कोई भी टीम से खरीदने में सफल नहीं रही, अंत में जाकर मुंबई इंडियंस ने इन्हें खरीदा।
कैमरून ग्रीन आगामी सीजन में मुंबई के लिए किरोन पोलार्ड के स्थान पर खेलते हुए नजर आएंगे। किरोन पोलार्ड ने इस साल आईपीएल से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद मुंबई को एक आलराउंडर की जरूरत थी, जिसे अब कैमरून ग्रीन पूरा करेंगे।
बल्लेबाजी में है माहिर
इस सीजन कैमरून ग्रीन शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए, तीन मैचों की सीरीज में 224 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी अधिक रहा। यह शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं। इसी कारण फ्रेंचाइजी ओने इनको एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया।